
आसनसोल : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बाराबनी ब्लॉक के दो प्रमुख दुर्गा पूजा आयोजनों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। इन आयोजनों में पहला था बाराबनी का दोमहानी बाजार आदी दुर्गा मंदिर और दूसरा था काटापहाड़ी सार्वजनिकी दुर्गा पूजा समिति। मुख्यमंत्री के इस वर्चुअल उद्घाटन समारोह के लिए स्थानीय स्तर पर विशेष तैयारियां की गई थीं।

इस अवसर पर दोमहानी बाजार आदी दुर्गा मंदिर में एक विशिष्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न प्रशासनिक और राजनीतिक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में पश्चिम बर्धमान के जिलाधिकारी एस. पोन्नाबलम, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी, बाराबनी के विधायक और आसनसोल नगर निगम के मेयर विधायन उपाध्याय, जिला एडीएम संजय पाल, पंचायत समिति के अध्यक्ष असित सिंह, और ब्लॉक विकास अधिकारी (बीडीओ) शिलादित्य भट्टाचार्य शामिल रहे।

इसके साथ ही, पश्चिम बर्धमान जिला परिषद की सदस्य पूजा माडी और बाराबनी थाना प्रभारी मनोज मंडल भी इस आयोजन में उपस्थित रहे। इन सभी ने मुख्यमंत्री के वर्चुअल उद्घाटन को क्षेत्र के सांस्कृतिक जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया और इस पूजा आयोजन की भव्यता को सराहा।
पूजा कमेटी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके वर्चुअल उद्घाटन को दुर्गा पूजा के इस ऐतिहासिक अवसर का एक यादगार क्षण बताया।















Users Today : 12
Users Yesterday : 37