अदोलन कर रहे डॉक्टर्स के पास पंहुची मुख्यमंत्री

Facebook
Twitter
WhatsApp

ghanty

IMG 20240910 WA0035 4

कोलकाता : शनिवार अचानक मुख्यमंत्री खुद आंदोलन स्थल पर पहुंच गई ओर वह धरना स्थल पर जाकर जूनियर डॉक्टरों से बात करने की कोशिश की l उनके आसपास छात्रों ने “वी वांट जस्टिस” का नारा देना शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री ने बोलना शुरू किया, उन्होंने कहा कि मैं खुद आंदोलन से उबर कर आई हूं l मैं आंदोलन का दर्द समझता हूं l मैं आपसे बात करने आई हूं l आपके लोकतांत्रिक अधिकार है किन्तु मुझे पांच मिनट का समय दीजिए l आपके आंदोलन के लिए धन्यवाद l रात-रात भर आप जाग रहें है तो मैं भी सोइ नहीं हूँ, में भी जाग रही हूँ। प्राकृतिक आपदाओं को नजरअंदाज करना। मैं तुम्हारी मांगें पूरी करूंगी l अगर कोई दोषी है, तो उसको सजा होंगी l मुझे सोचने का समय दीजिए l अगर मैं किसी को दोषी पाती हूं तो कार्रवाई करुँगी । बहुत लोग मर रहे हैं, आपसब हमारे घर के लोग। मैं ऑल हॉस्पिटल पेशेंट वेलफेयर एसोसिएशन का प्रिंसिपल हूं इसलिए आप से विनती करती आप सभी कार्य पर लौट जाये l

Leave a Comment

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Share Market

Also Read This

Gold & Silver Price

Our Visitor

0 3 3 5 6 7
Users Today : 20
Users Yesterday : 30