

आसनसोल : आसनसोल के प्रसिद्ध व्यवसायी मनींद्र कुंद्रा के घर पर सोमवार रात अज्ञात लोगो ने हमला कर दिया। रात के अंधेरे में अज्ञात हमलावरों ने ब्रांडेड शराब की बोतलों से उनके घर पर हमला कर दिया और उनकी गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली, आसनसोल साउथ थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।हमलावर रात घटना को अंजाम देकर फरार हो गये, सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है l स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, यह हमला रात के करीब 2 बजे हुआ। हमलावरों ने पहले मनींद्र कुंद्रा के घर पर शराब की बोतलें फेंकी और फिर उनके घर के बाहर खड़ी लग्जरी गाड़ी को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। हमले के बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। वंही इस घटना से व्यवसाईयों में भय व्याप्त है साथ ही उनलोगों ने मांग की है की अपराधियों को जल्द पकड़ा जाये l
















Users Today : 17
Users Yesterday : 37