आसनसोल : हीरापुर थाना अंतर्गत न्यूटाउन के नकड़ासोता निवासी 52 वर्षीय दिलीप पासी को रविवार को आसनसोल बी एन आर स्थित एक बैसरकारी अस्पताल में टाइफाइड के इलाज के लिए एडमिट किया गया था l उसके दूसरे ही दिन दिलीप घोष के परिजनों ने अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन किया था l उनका आरोप था कि मरीज को सामान्य बीमारी थी और वह स्वयं चलकर अस्पताल टाइफाइड के इलाज के लिए आए थे, किंतु अस्पताल प्रबंधन इलाज के नाम पर लूटने के लिए मरीज को इमरजेंसी में एडमिट कर दिए l जब हम लोगों ने मरीज को छोड़ने के लिए कहा तो वे लोग उसे आईसीयू में भर्ती कर दिए l और मात्र 24 घंटे में ही 75000 के बिल बना दिया l

उस वक्त पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया था l किंतु आज सुबह मरीज की मौत हो जाने से परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा और उन लोगों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा मचाया और तोड़फोड़ की l अस्पताल के कंप्यूटर शीशे के गिलास सहित कई सामानों को चकनाचूर कर दिया l वही मरीज के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है l घटना की खबर पाकर मौके पर साउथ थाना पुलिस पहुंची और परिजनों को समझने की कोशिश कर रही है l परिजनों का आरोप है कि एक सामान्य रोगी को जानबूझकर पैसा लूटने के लिए इमरजेंसी में एडमिट किया गया और उनकी स्थिति बिगाड़ दी गई l















Users Today : 19
Users Yesterday : 23