बीरभूम : नलहटी थाने की पुलिस ने मां और नवजात बेटे का रक्तरंजित शव बरामद किया। मुर्शिदाबाद बीरभूम से सटे बीरभूम के नलहाटी पुलिस स्टेशन के नाकपुर चेक पोस्ट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 14 पर शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने जमीन पर दो शव देखे l इसके बाद नलहाटी थाने के लोहापुर चौकी को सूचना दी गयी l पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर लिया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया। हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है l नलहाटी थाने की पुलिस इसकी जांच शुरू कर दी है l पाता लगाया जा रहा है कि ये कौन है और इनकी किसने हत्या की है l















Users Today : 34
Users Yesterday : 23