
आसनसोल : नगर के श्रीपल्ली क्षेत्र में नवजाग्रतो महिला समिति द्वारा इस वर्ष भी दुर्गा पूजा का पवित्र आयोजन किया गया है। गत रात्रि इस दिव्य पूजा पंडाल का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ, जिसमें आसनसोल नगर निगम के उप महापौर अभिजीत घटक, प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाजसेवी सचिन राय, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन के माध्यम से सभी अतिथियों ने पूजा का विधिवत शुभारंभ किया।इस अवसर पर अभिजीत घटक ने कहा कि सम्पूर्ण प्रदेश में दुर्गा पूजा से बढ़कर कोई अन्य पर्व नहीं है। यह बंगाल का महानतम उत्सव है, जो देवी शक्ति की उपासना और स्त्री सशक्तिकरण का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करता है। विशेष रूप से, महिलाओं द्वारा संचालित यह आयोजन न केवल समाज में महिला नेतृत्व का प्रतीक है, बल्कि यह भी प्रमाणित करता है कि महिलाएं अब हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित कर रही हैं।

घटक ने इस पूजा आयोजन की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि समिति का यह सामाजिक योगदान अनवरत बढ़ता रहे।इस अवसर पर समाजसेवी सचिन राय ने भी पूजा समिति की महिलाओं की सराहना की और कहा कि यह आयोजन, वर्तमान समय में महिला सामर्थ्य का सजीव उदाहरण है। उनके अनुसार, समाज में महिलाएं अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, और इस आयोजन ने महिलाओं की प्रबंधन क्षमता और सामुदायिक योगदान को सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया है।
















Users Today : 3
Users Yesterday : 37