
बर्नपुर : पश्चिम बंगाल के बर्नपुर स्थित वैगन कॉलोनी के एक परित्यक्त क्वार्टर में छिपाकर रखी गईं चोरी की मोटरसाइकिलें और स्कूटियां बरामद की गई हैं। यह बरामदगी हीरापुर थाना पुलिस ने एक आरोपी की निशानदेही पर की, जिसे पहले ही उत्तर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने गहन पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की। इस संदर्भ में आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस के एसीपी (हीरापुर) इप्शिता दत्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पूरी घटना की जानकारी दी। इस दौरान हीरापुर थाने के ओसी तन्मय राय सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

गिरफ्तार आरोपी से मिली अहम जानकारी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसीपी इप्शिता दत्ता ने बताया कि 16 जनवरी को बुधा गांव निवासी कल्याण दां ने हिरापुर थाना में अपनी मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। यह मोटरसाइकिल 7 जनवरी की शाम बाबा लोकनाथ मंदिर के पीछे बेनीमाधव नगर से चोरी हो गई थी। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आसनसोल के महिशीला ग्राम निवासी शुभ्रनील घोष उर्फ अमित, जो पहले से ही आसनसोल नॉर्थ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था, बाइक चोरी गिरोह से जुड़ा हुआ है।

हीरापुर थाना पुलिस ने जेल जाकर आरोपी से पूछताछ की और आवश्यक सुराग जुटाए। इसके बाद पुलिस ने उसे “सोन अरेस्ट” दिखाकर आसनसोल कोर्ट में पेश किया और हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने जनवरी माह में चोरी की गई मोटरसाइकिलों के छिपे होने की जानकारी दी।

बर्नपुर से पांच मोटरसाइकिलें बरामद
प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने वैगन कॉलोनी स्थित एक बंद पड़े क्वार्टर में छापा मारा, जहां से चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित कुल पांच दोपहिया वाहन बरामद किए गए। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन वाहनों को चोरी कर कहां बेचा जाना था और इस गिरोह में कौन-कौन शामिल है।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या इस गिरोह का कोई बड़ा नेटवर्क अन्य शहरों में भी सक्रिय है।















Users Today : 23
Users Yesterday : 23