

आसनसोल : पटेल भवन में नवरात्रि के पावन अवसर पर पटेल समाज द्वारा गरबा और डांडिया के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। नौ दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में समाज के सदस्य और उनके परिवारजन बड़े उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। यहां का माहौल ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो गुजरात की सांस्कृतिक महक आसनसोल के पटेल भवन में बस गई हो।

इस शुभ आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध अभिनेता एवं सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की रौनक को और बढ़ा दिया। उनका स्वागत पटेल समाज के प्रमुख समाजसेवी तुलसी भाई पटेल और समाज के अध्यक्ष मणिलाल पटेल ने किया। इस मौके पर युवा मंच के अध्यक्ष एवं उद्योगपति आशीष पटेल ने बताया कि नवरात्रि के अवसर पर पटेल समाज प्रत्येक वर्ष इस उत्सव का आयोजन करता है, जो शरद पूर्णिमा तक चलता है।

नवरात्रि के शुभारंभ के साथ ही इस उत्सव का प्रारंभ हुआ है, जिसमें पारंपरिक डांडिया और गरबा का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। प्रतिदिन संध्या समय समाज के सदस्य, रंग-बिरंगे पारंपरिक वस्त्रों में सजधज कर गरबा और डांडिया रास में भाग ले रहे हैं, जो इस आयोजन को विशेष सांस्कृतिक आयाम प्रदान कर रहा है।















Users Today : 5
Users Yesterday : 37