
आसनसोल : आसपास के क्षेत्र में पर्यावरण को और बेहतर बनाने के लिए प्रशासन की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहा है l इसी कड़ी में आज कल्याणपुर हाउसिंग में द नेचर नाम से एक अभियान की शुरुआत की गई l इसके तहत आज राज्य के मंत्री मलय घटक के नेतृत्व में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया l मंत्री की उपस्थिति में और उनकी निगरानी में यहां पर कई वृक्ष लगाए गए l इस मौके पर अपना वक्तव्य रखते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा की आसनसोल शहर का नाम आसन और सोल मिलकर बना यहां पर पहले घना जंगल हुआ करता था l लेकिन आबादी को बसाने के लिए यहां पर पेड़ों को काटकर रिहायशी इलाके बनाए गए l धीरे-धीरे औद्योगिकरण हुआ l जनसंख्या बढ़ती रही ऐसे में आसनसोल में और ज्यादा पेड़ों की कटाई हुई l जिस वजह से आज आसनसोल में पेड़ों की संख्या काफी कम हो गई है l

इसी को देखते हुए वृक्षारोपण की आवश्यकता को महसूस किया जा रहा है और आज इस अभियान के जरिए वृक्षारोपण की शुरुआत हुई l उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा l














Users Today : 3
Users Yesterday : 30