

रानीगंज : आरजी कर में हुई नारकीय घटना का बिरोध दिन प्रतिदिन ओर भी बढ़ता ही जा रहा है l डॉक्टरों से लेकर स्वास्थ्य कर्मियों, नर्सों, वकीलों, इंजीनियरों, व्यापारियों, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं से लेकर अनगिनत सामान्य गृहिणियों और युवा सदस्यों तक सभी ने इस नारकीय घटना के विरोध में मंगलवार शाम को आसनसोल के रानीगंज शहर में एक विशाल रैली निकला ओर वी वांट जस्टिस का नारा बुलंद किया। आरजी कर हॉस्पिटल की घटना को लेकर उनका जुलूस राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 पर विद्रोही कवि काजी नजरूल इस्लाम की प्रतिमा के नीचे से शुरू हुआ। जुलूस रानीगंज में नेताजी की प्रतिमा तक पंहुचा। विरोध मार्च में उन्होंने नारकीय घटना को लेकर बैनर-पोस्टर लहराये और घटना में शामिल सभी अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की l















Users Today : 4
Users Yesterday : 30