
बराबनी : बाराबनी थाना क्षेत्र के भनोड़ा कोलियरी से सटे पिनेकल नामक स्टील पाइप फैक्ट्री के गेट के सामने मजदूरों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया l मजदूरों की शिकायत है कि वे लंबे समय से काम कर रहे हैं लेकिन पीएफ, ईएसआई नहीं मिल रहा है l फैक्ट्री मालिक से वेतन बढ़ाने का अनुरोध किया गया, लेकिन मालिक ने कुछ भी मानने से इनकार कर दिया। फैक्ट्री मालिक द्वारा उनकी मांगें पूरी न करने पर मजदूरों ने फैक्ट्री के बाहर विरोध प्रदर्शन किया l उन्होंने कहा, अगर हमारी यह मांग नहीं मानी गयी तो हम फैक्ट्री को अनिश्चित काल के लिए बंद रखेंगे l















Users Today : 18
Users Yesterday : 30