
आसनसोल : पूर्वा एक्सप्रेस से देवघर के लिए यात्रा कर रही एक महिला का लेडिस बैग ट्रेन में छूट गया, जिसमें लाखों रुपये का सामान एवं नकदी थी। महिला अपने पति के साथ देवघर में एक विवाह समारोह में सम्मिलित होने जा रही थी। पति पंकज कुमार प्रभाकर ने बताया कि रास्ते में पटना स्टेशन पर उनकी पत्नी एक भिखारी को दान देने के क्रम में लेडिस बैग लेकर नीचे उतरीं और जल्दबाजी में बैग ट्रेन में ही छोड़ दिया।

जसीडीह स्टेशन पर उतरने के बाद बैग के न मिलने पर उन्होंने तत्क्षण दानापुर जीआरपी और हावड़ा जीआरपी को इसकी सूचना दी। हावड़ा जीआरपी के एक अधिकारी ने उन्हें आश्वस्त किया कि बैग मिल जाएगा और चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। इसके बाद आसनसोल जीआरपी से पंकज को फोन आया और यह बताया गया कि उनका बैग ट्रेन में सुरक्षित मिला है। वीडियो कॉल के माध्यम से उन्होंने बैग की पहचान की और उसमें रखे सभी सामान की पुष्टि की।

गुरुवार की रात पंकज कुमार प्रभाकर अपनी पत्नी के साथ आसनसोल जीआरपी कार्यालय पहुंचे, जहाँ जीआरपी अधिकारियों ने उनका बैग उन्हें सौंप दिया। पंकज और उनकी पत्नी ने जीआरपी की तत्परता और ईमानदारी की प्रशंसा की। पत्नी प्रिया प्रभाकर ने कहा कि जीआरपी की वजह से उनका बहुमूल्य बैग सही-सलामत मिला, जिसमें सभी सामान ज्यों के त्यों सुरक्षित थे। इस नेक कार्य के लिए उन्होंने जीआरपी का आभार प्रकट किया।
प्रिया और पंकज, जो आरा के निवासी हैं, देवघर में विवाह समारोह में सम्मिलित होने के लिए जा रहे थे। जीआरपी की इस निष्कपट सेवा से उनका खोया हुआ सामान सुरक्षित मिलने पर उन्होंने विभाग की भूरि-भूरि प्रशंसा की, जो यात्रियों की सुरक्षा एवं सहायता में सदैव तत्पर रहता है।















Users Today : 36
Users Yesterday : 23