
आसनसोल : हल्की सी बारिश से भी रेलवे ब्रिज का निचला हिस्सा पूरी तरह से जलमग्न हो जाता है l इसे लेकर कई बार रेल प्रबंधन से शिकायत की गई l आज आसनसोल नगर निगम ने पहल करते हुए भगत सिंह मोड़ से जुबली मोड़ के बीच में सेनरेले रेल ब्रिज का मुआयना के किया l आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि आज ही आसनसोल रेल डिवीजन के डीआरएम को हमने फोन में इस समस्या की बात कही थी l डीआरएम ने अपने इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को भेजा है और इस ब्रिज को देख रहे हैं ,हम भी साथ में हैं रेल और आसनसोल नगर निगम किस तरह से इस ब्रिज की समस्या को दूर किया जाए इस पर विचार करेंगे, थोड़ी सी बारिश होने पर भी इस ब्रिज के नीचे पानी जम जाता है जिससे आने जाने वालों को काफी दिक्कत का सामना होना पड़ता है l पानी इतना जम जाता है फिर कोई इधर से उधर भी नहीं जा सकता l पूरे रास्ते का संपर्क टूट जाता है l कई लोगों को जरूरी सेवा अस्पताल चिकित्सा अन्य सेवाओं से भी वंचित होना पड़ता है l इसी को ध्यान में रखते हुए आज यहां पर रेल और नगर निगम ने मिलकर परिदर्शन किया है l आने वाले दिनों में इस ब्रिज में पानी न जमे और लोगों को दिक्कत ना हो इस पर भी मिलकर समाधान किया जाएगा l















Users Today : 6
Users Yesterday : 30