

आसनसोल: तपसी रेलवे स्टेशन के समीपस्थ क्षेत्र में एकत्रित जनसमूह ने रेल फाटक बंद किए जाने की आशंका के विरोध स्वरूप जोरदार प्रदर्शन कर स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। इस संदर्भ में जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है, क्योंकि फाटक बंद होने की खबर से स्थानीय निवासियों में व्यापक रोष व्याप्त है। स्थानीयवासी राजू मुखर्जी ने बताया कि ज्ञापन द्वारा स्टेशन प्रबंधक से विनम्र निवेदन किया गया कि रेल फाटक को पूर्णतः बंद न किया जाए, क्योंकि इससे यहां के निवासियों को असंख्य कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।उन्हीं के अनुसार, इस क्षेत्र में तीन विद्यालय संचालित होते हैं, जहाँ के अधिकांश विद्यार्थी पैदल अथवा साइकिल से विद्यालय पहुंचते हैं। यदि रेल फाटक को पूर्णरूपेण बंद कर दिया गया, तो विद्यार्थियों को ओवरब्रिज से होकर 2 किलोमीटर अतिरिक्त मार्ग तय कर विद्यालय पहुंचना होगा, जो कि बालकों के लिए अत्यधिक कठिन है। इसके अतिरिक्त, स्थानीय महिलाओं और वृद्धजनों को भी विपुल समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि उन्हें अपने दैनिक कार्यों हेतु बाजार, डाकघर और अन्य आवश्यक स्थलों की ओर आना-जाना होता है।

राजू मुखर्जी के वक्तव्य के अनुसार, स्टेशन प्रबंधक ने ज्ञापन को सादर स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया कि वे स्थानीय निवासियों की चिंताओं को उच्च अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।मोहम्मद ललन, जो स्थानीय जनसमूह का नेतृत्व कर रहे थे, ने बताया कि पूर्व में भी इस रेल फाटक को बंद करने का प्रयास किया गया था, किन्तु तब भी जनता ने विरोध जताया था। अब पुनः रेलवे अधिकारियों द्वारा इस फाटक को पूर्णतः बंद करने की योजना बनाई जा रही है, जिसे स्थानीय जनसमुदाय सहर्ष स्वीकार नहीं करेगा।उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि यदि किसी गर्भवती महिला या अति आवश्यक चिकित्सीय स्थिति में व्यक्ति को अस्पताल ले जाना हो, तो 2 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी और ओवरब्रिज पर चढ़ने की जटिलता के कारण गंभीर असुविधा उत्पन्न होगी। अंततः यदि रेलवे द्वारा फाटक बंद करने का निर्णय लिया गया, तो निकट भविष्य में यहां के लोग उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे।
















Users Today : 37
Users Yesterday : 23