आसनसोल : अवैध व वैध शराब विक्रेताओं के बीच लाठी-डंडे व बांस से मारपीट। घटना बुधवार रात आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत छोटे बाजार में घटी l सूचना मिलने के बाद उत्तर थाना की पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने पहुंची और मौके से कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया l दरअसल, ममता बनर्जी के निर्देशों के बाद विभिन्न इलाकों में आम लोग विरोध में उतर आए हैं, कई लोग सोशल मीडिया पर लिखकर नगर निगम और प्रशासन से ममता बनर्जी के निर्देशों का पालन करने को कह रहे हैं l इस दिन देखा गया कि अवैध शराब कारोबारी वैध शराब की दुकानों पर जाकर उत्पात मचाते थे l कथित तौर पर आसनसोल औद्योगिक क्षेत्र में ऐसी कई अवैध शराब की दुकानें हैं और नागरिक समाज ने पहले ही उनके खिलाफ याचिका दायर की ह















Users Today : 34
Users Yesterday : 23