बारिश में बदहाल हॉटन रोड

Facebook
Twitter
WhatsApp

ghanty

आसनसोल : बारिश होते ही गरुई नदी, नुनीया नदी के कीनारे बसने वाले लोग तो परेशान रहते ही है, लेकिन हॉटन रोड ओर शान्तिनगर से गुजरनेवाले बढ़ा नाला के किनारे बसने वाले भी कम परेशान नहीं होते l आसनसोल शहर का मुख्य सड़क हॉटन रोड का मंजर तो ओर भी बदतर है l यँहा सड़क के बीच से गुजरती बड़ा नाला के पास मानो बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है l यँहा के स्थानीय लोगों को इसी तरह हल्की बारिश में भी गंदे पानी का सामना करना पड़ता है l स्थानीय के अलावा इस सड़क से गुजरने वाले कई लोग इस गन्दगी का शिकार होते है आस पास के दुकान में गन्दा पानी चला जाता है l एक स्थानीय नागरिक ने कहा कि ज़ब वे बच्चा थे तब से ये स्थिति देखते आ रहें इसका कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ l एक बार ज़ब जितेंद्र तिवारी मेयर थे तो एक छोटा बच्चा इस नाले में गिर गया जिसकी मृत्य शरीर को कई किलो मीटर दूर पाया गाय l तब नगर निगम कि नींद टूटी थी कई तरह के कार्य किये भी गये लेकिन स्थाई समाधान नहीं निकला l दरअसल हॉटन रोड के पास नाला कि चौड़ाई ठीक है किन्तु आगे नाला में एक जाल लगा दिया गया है ओर आगे बस्तीन बाजार के पास नाला कि चौड़ाई आधी हो जा रही जिस वजह से इधर कचड़ा जमा हो जाता है ओर पानी का फ्लो इधर कि ओर हि बहता है l

IMG 20240802 112039

वंही स्थानीय पार्षद राजेश तिवारी उर्फ़ बंटी तिवारी ने कहा कि ज़ब वे चुनाव लड़ रहें थे तभी यँहा कि हालत देखें थे वे ज़ब से पार्षद चुने गये है इसे ठीक करने कि पूरी कोशिस कर रहें है जल्द हि सब ठीक कर दिया जायेगा l आपको बता दे हॉटन रोड आसनसोल का सबसे ज्यादा व्यस्त सड़क है l इसी रास्ते जिला अस्पताल सहित कई सरकारी संस्थान ओर स्कूल कि ओर जाया आया जाता है l फिर भी वर्षो से चली आ रही इस समस्याओ का समाधान किसी भी सरकार में ना हो सका l

Leave a Comment

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Share Market

Also Read This

Gold & Silver Price

Our Visitor

0 3 3 5 1 5
Users Today : 35
Users Yesterday : 23