आसनसोल : आसनसोल नगर निगम और पुलिस ने बाजार इलाके में हॉकरों के सर्वे का काम शुरू किया है l शनिवार को आईएनटीटीयूसी ने ता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में हॉकर विभिन्न मांगों को लेकर निगम मुख्यालय पहुंचे। मेयर विधान उपाध्याय की अनुपस्थित में डिप्टी मेयर वसीम उल हक से मुलाकात की और हॉकरों की समस्याओं को रखा। राजू अहलूवालिया ने कहा कि हाकरों को लेकर सर्वे का काम शुरू हुआ है l उन्होंने कहा कि यह पता नहीं है कि यह सर्वे कौन कर रहा है आसनसोल नगर निगम या पुलिस प्रशासन वर्षों पहले वेडिंग कमेटी का गठन हुआ था, लेकिन बैठक नहीं होती है l हॉकरों हटाना है तो पहले पुनर्वास देना होगा l















Users Today : 2
Users Yesterday : 37