
रानीगंज : दुर्गापूजा के दौरान रानीगंज थाना पुलिस को चोरी की घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखते हुए बड़ी सफलता मिली है। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत रानीगंज थाने की पुलिस ने चोरी के विभिन्न मामलों में सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और चोरी की स्कूटी, मंदिरों के बर्तन, चनाचूर निर्माण मशीन, और राज्य सरकार की सबुज साथी योजना की दो साइकिलें बरामद की हैं।

जानकारी के अनुसार, रानीगंज के राजपाड़ा स्थित एक चनाचूर फैक्ट्री में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस द्वारा घटना की जानकारी मिलने पर त्वरित कार्रवाई आरंभ की गई। चोरी की शिकायत दर्ज होते ही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विकास दत्त के नेतृत्व में पुलिस दल ने व्यापक अभियान चलाते हुए समस्त सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की और चोरों की गतिविधियों पर नजर बनाए रखी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेहास्पद व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया।
जांच के दौरान चनाचूर फैक्ट्री से चोरी किए गए उपकरण और अन्य सामग्री को पुलिस ने बरामद कर लिया। इसके अतिरिक्त, चोरी की एक स्कूटी और मंदिर से चुराए गए पूजा पात्र भी पुलिस द्वारा जब्त किए गए। पुलिस की इस मुस्तैद कार्रवाई ने न केवल चोरों का पर्दाफाश किया, बल्कि चोरी की हुई सबुज साथी योजना की दो साइकिलों की भी बरामदगी हुई।
पुलिस ने जानकारी दी कि सभी गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया है। उनकी निशानदेही पर ही चोरी का समस्त सामान बरामद किया गया है। पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से स्थानीय निवासियों में विश्वास और सुरक्षा की भावना बढ़ी है।
















Users Today : 37
Users Yesterday : 23