
रानीगंज : मारवाड़ी युवा मंच, रानीगंज देवी शक्ति शाखा द्वारा आयोजित दो दिवसीय दुर्गा पूजा कार्यशाला ने शहर के बच्चों के लिए एक अद्वितीय सांस्कृतिक अनुभव प्रस्तुत किया। इस कार्यशाला में बच्चों को न केवल रचनात्मकता के विविध आयामों से परिचित कराया गया, बल्कि धार्मिक दृष्टिकोण से भी उन्हें माँ दुर्गा की आराधना और सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ा गया। कार्यशाला में बच्चों ने मंत्रोच्चारण, भजन-गायन, गरबा नृत्य, तथा अन्य धार्मिक कृत्य किए, जो उन्हें आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति देने में सहायक सिद्ध हुए।

चेयरपर्सन स्वीटी लोहिया ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों को नवरात्रि के अवसर पर देवी दुर्गा के प्रति श्रद्धा का अनुभव कराना है। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों की उत्सुकता और उनकी रचनात्मकता ने इस कार्यशाला को अत्यंत सफल बनाया है। संयुक्त चेयरपर्सन दीप्ति सराफ ने कहा कि बच्चों में धार्मिक ज्ञान की नींव डालना संस्था का प्रमुख उद्देश्य है और इसे निरंतर आयोजित करते रहने का प्रयास रहेगा।

कार्यक्रम की समृद्धि में प्रोजेक्ट चेयरपर्सन निधि अग्रवाल ने विशेष योगदान दिया। अन्य मुख्य सदस्यों, जैसे मयूरी सराफ, प्रीति केडिया, पायल काजोरिया, ख़ुशी जागनानी, सुहानी सराफ, अनीता मुरारका, नेहा खैतान आदि ने भी इस कार्यशाला को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
















Users Today : 9
Users Yesterday : 37