आसनसोल : रानीगंज सेंन्को गोल्ड शोरूम लूटकांड का मास्टरमाइंड सुबोध सिंह ही है l उसी सुबोध सिंह को जो रानीगंज सोना दुकान डकैती कांड के मास्टर माइंड है, गैंगस्टर, कुख्यात ज्वेल थिप है उसे रविवार को आसनसोल लाया गया l सुबोध को बिहार की बेउर जेल से ट्रांजिट रिमांड पर आसनसोल लाया गया l आसनसोल सीजीएम कोर्ट में उसकी पेशी हुई l
बता दें की 2022 में लुटेरों के एक समूह ने रानीगंज के स्वर्ण व्यवसायी सुंदर वाल्टिया के घर में डकैती की और उनके अपहरण की कोशिश की। गोलीबारी चल रही थी l तीन लोगों को गोली मार दी गई थी l उस घटना में पकड़े गये चार लुटेरों से पूछताछ के बाद सुबोध का नाम सबसे पहले सामने आया था l घटना की जांच के लिए मास्टरमाइंड सुबोध सिंह को आसनसोल लाया गया l वहीं रानीगंज लूट की घटना नौ जून को हुई थी l उस घटना में पुलिस ने स्थानीय सूत्रों समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया था l सूत्रों के मुताबिक, उनसे पूछताछ के बाद भी सुबोध का कनेक्शन मिला।















Users Today : 37
Users Yesterday : 23