
आसनसोल – चित्रा मोड़ के पास एक होटल के सभागार में शनिवार शाम को रोट्रैक्ट क्लब ऑफ आसनसोल का 10वां स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्ञातव्य है कि यह रोट्रैक्ट क्लब ऑफ आसनसोल का युवा विंग है। इस कार्यक्रम में 5 नये सदस्यों को रोट्रैक्ट क्लब के साथ जोड़ा गया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष हर्षित जालान ने कहा कि यह संस्था जरूरतमदों के लिए विभिन्न प्रकार के सेवामूलक कार्य पूरे साल करती रहती है। उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम में संस्था के 69 सदस्यों ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर 5 नये सदस्यों को भी क्लब में शामिल किया गया। कार्यक्रम में सचिव दिव्या सेठ, अभिषेक अग्रवाल, सनोज सिंह भरारा, कृष्णा अग्रवाल, शुभंकर लाल, सिद्धार्थ तोदी, अजय बजाज, सोहम सार, शुभम बगड़िया, अमित बोधवानी एवं अन्य लोग उपस्थित थे। वहीं रोटरी क्लब से निखिलेश उपाध्याय, मंदीप सिंह लाली सहित कई अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।















Users Today : 19
Users Yesterday : 37