
आसनसोल : बांग्ला संस्कृति के सबसे बड़े पर्व दुर्गा पूजा के अवसर पर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग द्वारा “सेफ ड्राइव, सेव लाइफ” (एसडीएसएल) अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह पहल आसनसोल और दुर्गापुर के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में हुई, जिसमें तीन श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पूजा समितियों को सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के विजेता एसडीएसएल के “सर्वश्रेष्ठ थीम” श्रेणी में अंडाल के काजोड़ा कोलियरी सार्वजानिक दुर्गोत्सव समिति को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। “सर्वश्रेष्ठ जागरूकता प्रदर्शन” श्रेणी में दुर्गापुर के बुद्धविहार सार्वजानिक सम्मिलनी ने बाजी मारी। वहीं, “सर्वश्रेष्ठ जागरूकता अभियान” श्रेणी में जमुड़िया की श्रीदुर्गा सेवा समिति को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार को बार्णपुर स्थित स्कोप गेट के निकट आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी (ट्रैफिक) कार्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में विजेता पूजा समितियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीसीपी (ट्रैफिक) पीवीजी सतीश ने विजेताओं को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किए।
पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति कार्यक्रम में एडीसीपी (ट्रैफिक) प्रदीप मंडल, एसीपी (एपी) अचिंत्य डे, ट्रैफिक इंस्पेक्टर-1 सुदीप भट्टाचार्य, ट्रैफिक इंस्पेक्टर-2 राणा अंबिका दत्ता समेत सभी ट्रैफिक गार्ड के ओसी मौजूद थे।

जागरूकता का संदेश “सेफ ड्राइव, सेव लाइफ” अभियान के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना था। इस पहल के माध्यम से पुलिस ने न केवल यातायात सुरक्षा के महत्व को रेखांकित किया, बल्कि सामाजिक सहयोग से इसे और सशक्त बनाने का प्रयास किया।
यह आयोजन न केवल पुलिस और पूजा समितियों के बीच तालमेल का उदाहरण था, बल्कि आम जनता के लिए भी एक प्रेरणा बना। पुलिस के इस कदम की सराहना हर वर्ग में हो रही है।















Users Today : 23
Users Yesterday : 23