

दुर्गापुर : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोनस को लेकर दुर्गापुर स्टील प्लांट से आंदोलन की शुरुआत हो गई है।दरअसल सेल प्रबंधन ने दुर्गापुर स्टील प्लांट समेत सेल के अंतर्गत आने वाले सभी प्लांटों के नियमित कर्मचारियों के बैंक खाते में 26500 रुपए और ट्रेनी को 21200 रुपए पूजा बोनस की राशि भेजने की घोषणा की है। इसे लेकर ट्रेड यूनियन भड़क गए हैं और सेल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन पर उतर आए हैं। एनजेसीएस सदस्य यूनियनों और स्थानीय यूनियनों ने संयुक्त रूप से ईडी वर्क्स बिल्डिंग पर प्रदर्शन किया। शनिवार को ईडी वर्क्स बिल्डिंग घेराव के दौरान प्रबंधन विरोधी नारेबाजी की गई। वार्षिक बोनस 40500 रुपए देने, 39 महीने के बकाया एरियर, भत्तों के बकाये सहित वेतन संशोधन के सभी लंबित मुद्दों के तत्काल निपटारे की मांग की गई। प्रदर्शन में इंटक से रजत दीक्षित और परेश कर्मकार, सीटू से श्रीमंत चटर्जी और ललित मिश्रा, बीएमएस से ऋषिकेश सिंह, अरूप रॉय, एटक से शंभु प्रमाणिक, निरंजन रॉय, यूटीयूसी से विश्वनाथ मंडल आदि शामिल हुए। यहां बता देना जरूरी है कि सेल कर्मचारियों के खाते में पिछली साल की तरह इस बार भी बोनस राशि बगैर समझौते के ही आने जा रही है।

सेल प्रबंधन नियमित कर्मचारियों के बैंक खाते में 26500 रुपए और ट्रेनी को 21200 रुपए पूजा बोनस की राशि भेजेगी। सेल कारपोरेट आफिस से ऑर्डर जारी कर दिया गया है। सबसे पहले इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट की तरफ से सर्कुलर भी जारी कर दिया गया। इसके बाद भिलाई स्टील प्लांट समेत अन्य प्लांट से सर्कुलर शुक्रवार को जारी हुआ। गौरतलब है कि पिछले 1 अक्टूबर को नई दिल्ली में सेल प्रबंधन और ट्रेड यूनियनों के नेताओं के बीच बैठक हुई थी। लेकिन पूजा बोनस पर आम सहमति नहीं बन सकी थी और यह बैठक बनाती जा रही थी। ट्रेड यूनियनों के तरफ से न्यूनतम 40,500 रुपये पूजा बोनस की मांग की गई थी।
















Users Today : 11
Users Yesterday : 37