सलानपुर : डाकघर में पैसा जमा कर धोखाधड़ी के शिकार हुए लोगों ने की शिकायत दर्ज कराई l आसनसोल, सालानपुर और हिंदुस्तान केबल्स के दो डाकघरों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत l कई ग्राहकों ने अपने जीवन भर का जमा पूंजी का पैसा डाकघर में जमा किया था, लेकिन उनके पैसे डाकघर में जमा नहीं किया गया। वह पासबुक और स्टांप नकली निकला। ग्राहकों को एहसास हुआ कि सरकारी एजेंसी और डाकघर में पैसा जमा कर उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। हालांकि, डाकघर ने मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है l उस समय काम कर रहे मास्टर कृष्णा प्रसाद शर्मा को 24 जून को सालानपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी की खबर फैलते ही ठगे गए ग्राहक सालानपुर थाने पहुंच गए ग्राहकों ने कहा कि डाकघर में पैसा जमा करने के बाद भी वे सुरक्षित नहीं हैं l उन्होंने दोषियों को कड़ी सजा देने और उनके जमा किये गये पैसे वापस करने की मांग की है l पुलिस ने बताया कि उनके पास से फर्जी स्टांप, फर्जी पासबुक समेत कई दस्तावेज बरामद किये गये हैं l सलानपुर थाने की पुलिस घटना की जांच कर रही है l















Users Today : 36
Users Yesterday : 23