
दुर्गापुर : देश और समाज के प्रति अपनी निष्ठा को प्रमाणित करते हुए दुर्गापुर-आसनसोल भोजपुरी मंच ने बुधवार को बेनाचिति स्थित आनंद गोपाल मुखर्जी सरणी, नाचन रोड पर स्थित ओल्ड अनुराधा सिनेमा हॉल के समीप चार दिवसीय प्याऊ एवं राहत सेवा शिविर का भव्य उद्घाटन किया। यह शिविर मंच द्वारा सतत पंद्रह वर्षों से संचालित हो रहा है, जो समाज सेवा में उनकी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उद्घाटन समारोह में उपस्थित गणमान्य अतिथियों में दुर्गापुर नगर निगम के पूर्व मेयर और विधायक अपूर्व मुखोपाध्याय, बर्दवान जिलाध्यक्ष एवं महिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष असीमा मुखोपाध्याय, ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष उज्जवल मुखोपाध्याय, दुर्गापुर नगर निगम प्रशासकीय बोर्ड सदस्य धर्मेंद्र यादव, राखी तिवारी, युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष राजू सिंह, ट्रेड यूनियन नेता प्रभात चटर्जी, और हिंदी भाषा मंच के समन्वयक जेपीएन ओझा समेत अनेक प्रमुख जन सम्मिलित हुए।
मंच के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव ओझा ने अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम की सफलता में महासचिव विपिन कुमार, वरिष्ठ कोषाध्यक्ष गणेश प्रसाद, अशोक वर्मा, रविन्द्र वर्मा, शिव शंकर प्रसाद तथा प्रभुनाथ साव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। यह समाजहितकारी शिविर विजया दशमी तक अनवरत जारी रहेगा।
















Users Today : 0
Users Yesterday : 37