
दुर्गापुर : एडीडीए द्वारा दुकान हटाने का नोटिस दिये जाने के बाद दुर्गापुर के मlमरl बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के दुकानदारों ने आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण ( एडीडीए ) कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कया। मामरा बाजार सब्जी मंडी के सचिव चंचल हलदर ने कहा कि कुछ महीने पहले दुर्गापुर नगर निगम की टीम आई थी और दुकान में शेड हटाने के लिए कहा था, इसलिए हमने दुकान में शेड हटा दिए. लेकिन अब आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण ( एडीडीए ) ने कहा कि आप दुकान हटा लें, नहीं तो हम इसे तोड़ देंगे, हमारा कहना है कि हम अस्सी साल से दुकान चला रहे हैं, अगर वे इसे तोड़ देंगे, तो हम कहां जायेंगे, हमारे बच्चे अभी पढ़ रहे हैं, कुछ के घर में मरीज हैं, कुछ के परिवार हैं तो एडीडीए के चेयरमैन से अनुरोध है कि हमें पट्टा दें, हम सरकारी नियमानुसार कीमत देने को तैयार हैं, लेकिन हमें इस तरह बेदखल न करें















Users Today : 6
Users Yesterday : 30