

जामुड़िया : रविवार को जामुड़िया थाना क्षेत्र के श्यामसेल नामक निजी फैक्ट्री में एक मजदूर की मौत से फैक्ट्री के सामने तनाव फैल गया। इस घटना के विरोध में मजदूरों ने फैक्ट्री गेट के सामने जमकर प्रदर्शन किया l

स्थानीय सूत्रों के अनुसार एक निजी स्टील फैक्ट्री में एक मजदूर की मौत हो गयी l उसका नाम सारथी मंडल है l युवक का उम्र 22 साल का बताया जा रहा है l जामुड़िया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल ले गयी l प्रदर्शनकारियोंबका आरोप है की युवक को सुरक्षा गार्ड ने मार कर फेक दिया है l अंततः पुलिस का आश्वासन मिलने के बाद भी प्रदर्शनकारियों ने जाम नहीं हटाया l
















Users Today : 21
Users Yesterday : 30