
आसनसोल : 72 वर्षो के बाद सावन महीने की शुरुआत सोमवार से हो रहा है l इसलिए ये सावन शिव भक्ति के लीये खास है l पहला सोमवार शिल्पांचल के हर मंदिर में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ रही है l पूरा शिल्पांचल शिवमय हो गया है l बाबा पर जल अर्पण करने महिला पुरष सभी कतार में दिखें l आसनसोल के सुप्रशिद्ध मंदिर मां घाघरबूढ़ी मंदिर के पास नवनिर्मित शिव मंदिर में भी भक्तों का ताँता लगा रहा l यँहा धर्मचक्र सेवा समिति की तरफ से उत्तम प्रबंध किया गया है l भक्तों के लिये शर्बत व जल की व्यवस्था की गई है l धर्मचक्र सेवा समिति के तरफ से सोमवार संध्या बाबा का भव्य श्रृंगार होगा उसके बाद संध्या आरती का आयोजन किया जायेगा l सोमवार को विषेश भंडारा का आयोजन किया जायेगा l इसके अलावा इसबार तारकेश्वर और बैजनाथधाम की तर्ज पर यँहा दामोदर से जल उठाकर, लम्बी यात्रा कर, मंदिर में बाबा के ऊपर जल अर्पित किये गये l















Users Today : 12
Users Yesterday : 37