
बैरकपुर : आज शनिवार को बिहार के कुख्यात अपराधी सुबोध सिंह को आसनसोल से बैरकपुर कोर्ट में ले जाकर पेश किया गया l उन्हें रानीगंज डकैती के मामले में सीआईडी ने हिरासत में लिया था l इसके बाद बैरकपुर के व्यवसायियों को धमकी देने और बेलघरिया व्यवसायी अजय मंडल की कार पर गोली चलाने के मामले में बैरकपुर पुलिस कमिश्नर की विशेष टीम ने उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया और बैरकपुर कोर्ट में पेश किया l इसके aag3 बैरकपुर में सुबोध सूंघ 2 मामला था एक मनीष शुक्ला हत्या कांड और दूसरा एक बारानगर 960/16 में डकैती का मामला था l जिसमे मनीष शुक्ला हत्या कांड में सुबोध सिंह को बारी कर दिया गया था और डकैती कांड में वो ज़मानत पर है तीसरा मामला उसपर व्यवसाई को धमकी देने और अजय मंडल पर गोली चलाने को लेकर चल रहा जिसकी आज पेशी हुई सुबोध सिंह के अधिवक्ता कमलजीत सिंह ने कहा इस मामले में पुलिस 10 दिनों कि रिमांड पर मांग करेंगी और हम बचाओ कि दलील पेस करेंगे l आपको बता डे कि सुबोध सिंह फिलहाल रानीगंज डकैती कांड में आसनसोल जेल में है l















Users Today : 34
Users Yesterday : 23