

आसनसोल : बुधवार गंदगी के कारण तालपोखारिया तालाब में गणेश प्रतिमा का विसर्जन नहीं हो पाया था l ये ख़बर मीडिया में आ गई l आज आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी गुरदास चटर्जी ने तलपोखरिया तालाब का निरीक्षण किया और तालाब की सफाई शुरू कराई । गुरुदास चटर्जी ने कहा कि नगर निगम को जानकारी नहीं थी कि वहां पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन होगा लेकिन जैसे ही पता चला कि तालाब की हालत काफी खराब है तालाब की साफ सफाई करवाई जा रही है उन्होंने कहा कि इस बात दुर्गा पूजा में मां का डोला सुबह 3:00 बजे आएगा इसे देखते हुए नगर निगम की तरफ द्वारा सभी प्रमुख तालाबों पर सफाई के साथ लाइट का भी इंतजाम किया गया है















Users Today : 20
Users Yesterday : 30