
आसनसोल : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में और दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर मंगलवार को आसनसोल में जीटी रोड पर बड़े डाकघर से सटे तृणमूल कांग्रेस कार्यालय के सामने धरना दिया गया l धरना-प्रदर्शन का आयोजन तृणमूल कांग्रेस के राज्य सचिव वी शिवदासन उर्फ दासू के नेतृत्व में किया गया l इस कार्यक्रम में वी शिवदासन उर्फ दासू के अलावा आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चट्टोपाध्याय, रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली, पार्षद अशोक रुद्र, रूपेश यादव, मृत्युंजय मुखोपाध्याय, साधन रॉय समेत कई अन्य तृणमूल कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे l इस कार्यक्रम से डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या में शामिल दोषियों को फांसी देने की मांग की गई l इस कार्यक्रम में तृणमूल नेताओं ने कहा कि जो घटना हुई उसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है l घटना के 24 घंटे के अंदर कोलकाता पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया l लेकिन वामपंथी और भाजपा के लोग असली दोषी को सजा नहीं देना चाहते l वे सिर्फ इस घटना का राजनीतिकरण करना चाहते हैं।’ इसलिए उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की l जबकि खुद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि अगर कोलकाता पुलिस सात दिनों के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो मामला सीबीआई को सौंप दिया जाएगा l बाद में कोर्ट के आदेश पर केस को सीबीआई को सौंपे हुए 4 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है l कलकत्ता पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। इस दिन तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने शिकायत की कि 14 अगस्त की रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लेफ्ट और बीजेपी के लोगों ने दंगा किया l अस्पताल में तोड़फोड़ की गई l तृणमूल नेताओं का साफ कहना है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल में महिलाएं ज्यादा सुरक्षित हैं l उन्होंने बीजेपी शासित राज्यों का जिक्र करते हुए कहा कि जब वहां ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं होती हैं, तो भी उन पर कार्रवाई नहीं होती l किसी को सज़ा नहीं मिलती l लेकिन बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व में प्रशासन दोषियों को सजा दे रहा है l वामपंथी और भाजपा नेता यही नहीं चाहते। इसलिए वे शांतिपूर्ण बंगाल को अशांत करने की योजना बना रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसा नहीं होगा l















Users Today : 4
Users Yesterday : 30