
आसनसोल : केंद्रीय बजट के विरोध में आसनसोल में आज तृणमूल कांग्रेस द्वारा धिक्कार जुलूस का निकाला गया। आसनसोल के गिरजा मोड़ से जुलुस शुरू होकर जुलूस नगर निगम के पास जाकर समाप्त हुआ इसमें आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक, ब्लॉक अध्यक्ष गुरदास चटर्जी समेत बड़ी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता शामिल हुए। तृणमूल नेताओं ने केंद्रीय बजट को जन विरोधी और बंगाल का उपेक्षा करने वाला बताते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा।















Users Today : 25
Users Yesterday : 37