आसनसोल : आसनसोल के काजी नजरूल विश्वविद्यालय में टीएमसीपी की तरफ से चल रहा आंदोलन आज पांचवे दिन में प्रवेश कर गया। आज विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विश्वविद्यालय में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे तो, आंदोलनकारी विद्यार्थियों द्वारा उन्हें रोक दिया गया और उन्हें विश्वविद्यालय के गेट से ही वापस लौटा दिया गया l इस बारे में संगठन के पश्चिम वर्धमान जिला अध्यक्ष अभिनव मुखर्जी ने कहा कि जब तक विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा कोर्ट केस में हुए खर्च का हिसाब देते हुए श्वेत पत्र जारी नहीं किया जाता, तब तक किसी भी अधिकारी को विश्वविद्यालय में घुसने नहीं दिया जाएगा l उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर उनको दिए गए सरकारी गाड़ी लेकर कोलकाता चले गए हैं l जो वह नहीं कर सकते उन्होंने कहा कि उनके गाड़ी के ऊपर नीली बत्ती लगी हुई है l ऐसे में वह किस तरह से उस गाड़ी को लेकर कोलकाता चले गए l इसका जवाब उन्हें देना होगा l अभिनव मुखर्जी ने कहा कि एक-दो दिन बाद भी अगर वह गाड़ी वापस नहीं आती है, तो यहां से किसी को भेजा जाएगा जो वह गाड़ी लेकर वापस आ जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की फीस का पैसा जिन लोगों ने अपने कोर्ट केस में खर्च किया है, उन सभी से पैसा वापस लिया जाएगा l















Users Today : 9
Users Yesterday : 37