
दुर्गापुर : कांकसा थाना पुलिस ने वाहनों की अवैध नंबर प्लेट बदलने के संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पानागढ़ के रवींद्र मोड़ स्थित एक पार्किंग से एक और ट्रक जब्त किया। अब तक इस मामले में पुलिस तीन ट्रकों को जब्त कर चुकी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, संदेह है कि ये ट्रक तीन अलग-अलग राज्यों से चोरी अथवा अन्य अवैध माध्यमों से लाए गए थे, जिनकी पहचान छिपाने के लिए उनकी नंबर प्लेट बदली जा रही थी।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियान चलाकर पानागढ़ में छापा मारा और संदिग्ध ट्रक को बरामद किया। जब्त किए गए ट्रकों को लेकर पुलिस गहन जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने इससे पहले इस गिरोह से जुड़े तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था, जो वर्तमान में हिरासत में हैं और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।

इस गैरकानूनी गतिविधि के केंद्र में स्थित पार्किंग के संचालक से भी पूछताछ की गई, लेकिन वह पुलिस को संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि यह एक सुव्यवस्थित अपराधी गिरोह हो सकता है, जो चोरी किए गए अथवा अवैध रूप से लाए गए वाहनों के नंबर बदलकर उन्हें अन्य स्थानों पर भेजने में संलिप्त है।

कांकसा थाना प्रभारी के अनुसार, पुलिस इस गिरोह की जड़ तक पहुंचने के लिए व्यापक स्तर पर जांच कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि इस रैकेट के तार अन्य राज्यों तक फैले हो सकते हैं। पुलिस अब इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं तथा किन किन स्थानों पर ऐसे अवैध कार्य संचालित हो रहे हैं।
अब तक कुल तीन ट्रक जब्त किए जा चुके हैं, और पुलिस इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।















Users Today : 34
Users Yesterday : 23