

सीतारामपुर : उदयगढ़ के नारायण डंगाल राम-जानकी-शिव मंदिर पूजा समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा का इस वर्ष 12वां भव्य आयोजन श्रद्धा और धार्मिक उत्साह के साथ प्रारंभ हो चुका है। इस अवसर पर समिति के सदस्य डॉ. सदाशिव त्रिवेदी ने बताया कि, “इस आयोजन का उद्देश्य केवल धार्मिक पूजन करना नहीं, बल्कि समाज सेवा के मूल्यों को सुदृढ़ करना है। प्रारंभ में उदयगढ़ के निवासियों द्वारा समाज के असहाय और वंचित लोगों में वस्त्र वितरण किया गया। इस कार्य से हम समाज में परोपकार और सहानुभूति का संदेश देना चाहते हैं। हमारा विश्वास है कि पूजा का असली अर्थ तभी पूर्ण होता है, जब हम दूसरों की सहायता के लिए आगे आते हैं।”
डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि इस वर्ष समिति ने तीन दिवसीय भंडारे का विशेष आयोजन किया है, जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद रूप में भोजन की व्यवस्था की गई है। “यह भंडारा सिर्फ एक धार्मिक कर्तव्य नहीं, बल्कि समाज में परस्पर सहयोग और प्रेम का आदान-प्रदान करने का एक प्रयास है। हमारे अध्यक्ष जगदीश हारी और सचिव अमरनाथ पासवान के मार्गदर्शन में हम इस आयोजन को अधिक व्यापक बनाने में सफल हुए हैं। खजांची फनी भुसन नन्दी का वित्तीय सहयोग भी इस आयोजन के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है,” उन्होंने बताया।

इस वर्ष पूजा आयोजन में विशेष रूप से भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल किए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को एक आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त हो। “हमारी समिति यह सुनिश्चित कर रही है कि हर एक श्रद्धालु को माता दुर्गा की पूजा के साथ-साथ भक्ति का एक संपूर्ण वातावरण मिले। इन कार्यक्रमों के माध्यम से भक्तगण माँ दुर्गा के प्रति अपनी श्रद्धा और आस्था को प्रकट कर सकते हैं,” डॉ. त्रिवेदी ने कहा।
इस अवसर पर अन्य महत्वपूर्ण सदस्यों में मनोज मिश्रा, दीप दे, रंजीत सिंह, प्रेम कुमार, कल्याण नन्दी, विश्वजीत रजक, सोमनाथ नन्दी, तपन चक्रवर्ती, और बरजो दत्ता विशेष रूप से उपस्थित थे। इन सभी के सहयोग और समर्पण से ही यह पूजा महोत्सव सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है।















Users Today : 7
Users Yesterday : 37