अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी

Facebook
Twitter
WhatsApp

 

ghanty

IMG 20240910 WA0035 4

जामुड़िया : राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर नॉर्थबुक कोलियरी के पास एक नाले के पास जंगल में एक अज्ञात 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई l बताया जा रहा स्थानीय लोगों ने सबसे पहले शव को देखा और जामुड़िया थाने के श्रीपुर चौकी पुलिस को सूचना दी l घटना की ख़बर पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया l वंही घटना की खबर पाकर आसनसोल नगर निगम के शिक्षा विभाग के मेयर परिषद सुब्रत अधिकारी भी मौके पर पहुंचे l घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई, हालांकि शव के बारे में कोई कुछ नहीं बता पा रहा है l स्थानीय क्षेत्र के निवासियों और मेयर परिषद का ने आशंका जताई की कोई बाहरी व्यक्ति घूमने आया होगा और गिर गया होगा l पुलिस प्रशासन घटना की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह पता चलेगी l फिलहाल ये रहस्य बना हुआ है की मृतक कौन है और यँहा कैसे आया?

Leave a Comment

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Share Market

Also Read This

Gold & Silver Price

Our Visitor

0 3 3 5 1 4
Users Today : 34
Users Yesterday : 23