बंगाल : बिहार की 1, बंगाल की 4, पंजाब की 1, तमिलनाडु की एक, मध्यप्रदेश की एक, उत्तराखंड की 2 और हिमाचल प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान है l देशभर के 7 राज्यों में खाली पड़ी 13 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव है. इन सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगी. इनके नतीजे 13 जुलाई को आएंगे. लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन के अच्छे प्रदर्शन के बाद इन चुनावों में सत्ताधारी NDA को विपक्ष से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है l बिहार की रुपौली, पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदा, माणिकताला, तमिलनाडु की विक्रावंदी, मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ, मंगलौर, पंजाब की जालंध वेस्ट, हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर, नालागढ़ सीटों पर 10 जुलाई को मतदान होगा. ये सीटें लोकसभा चुनाव या विधायकों के निधन के चलते खाली हुई हैं l वहीं, यूपी की करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर मीरापुर, फूलपुर, मझवा और सीसामऊ सीटों पर उपचुनाव होना है.उत्तर प्रदेश में 9 विधायक सांसद बन गए हैं और समाजवादी पार्टी के एक विधायक इरफान सोलंकी की सदस्यता चली गई जिसकी वजह से कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है l

पश्चिम बंगाल की चार सीटों पर उपचुनाव होना है. ये चारों सीटें टीएमसी के पास थीं. टीएमसी ने लोकसभा चुनाव 2024 में भी शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में इस बार भी इन सीटों पर टीएमसी का पलड़ा भारी माना जा रहा है l फिलहाल पश्चिम बंगाल के चारो उपचुनाव शुरू हो चुकी है l चारो जगह शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो राहा है l लोग लाइन में लग कर मतदान कर रहें है l















Users Today : 19
Users Yesterday : 23