दुर्गापुर : उर्वशी दुर्गा पूजा समिति दुर्गापुर में बड़े बजट की पूजाओं में से एक है। इस वर्ष पूजा 21वें वर्ष में प्रवेश कर गया। इस बार का बजट 35 लाख रुपये है l पूजा की थीम वन पीस राजस्थान है। जब पर्यटक मंडपम में प्रवेश करते हैं, तो वे राजस्थानी महल सहित कई चीजें देख सकते हैं। राज्य के सहकारिता और पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार ने शुभ चतुर्थी पर पूजा के दरवाजे खोले l इस मौक़े पर आसनसोल दुर्गापुर विकास बोर्ड के अध्यक्ष कबी दत्ता, पांडवेश्वर विधायक और पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती मुख्य रूप े उपस्थित थे l आयोजको ने कहा कि उनका पूजा मंडप लोगों का ध्यान आकर्षित करेगा।















Users Today : 9
Users Yesterday : 37