
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम अंतर्गत 57 नम्बर वार्ड सोनादीघारी माझी पाड़ा के स्थनीय नागरिक कई दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहें है l आगे भी उन्होंने पार्षद का घेराव किया था इसके बावजूद कार्य नही हुई तो उन्होंने बुधवार को सड़क जाम कर बिरोध प्रदर्शन किया l सड़क को बांस से बंद कर बाल्टी बर्तन रख कर नागरिकों ने प्रदर्शन किया l नागरिक स्थानीय पार्षद सुमित माझी को लेकर गुस्सा प्रकट कर रहें थे l घटना की ख़बर पा कर मौक़े पर बोरो चेयरमैन घटनास्थल पंहुचे और लोग को समझाने की कोशिस की l बोरो चेयरमैन ने कहा की पाइप लाइन खराब होने के कारण यंहा जल संकट पैदा हो गया, जिसके कारण नागरिक प्रदर्शन कर रहें थे l जल्द ठीक कर समस्या सुलझाने की बात कही है l दो दिन के अंदर जल मिलने लगेगा l लोग समझ गये है l वंही स्थानीय महिला ने कहा की पार्षद जान बुझ कर हमारे साथ ऐसा करते है नहीं तो अभी आंदोलन के बाद पानी कैसे शुरू हो गया l वंही बोरो चेयरमैन के समय देने को लेकर महिला ने कहा की आगे भी पार्षद का घेराव किया गया तो 2 दिन का समय माँगा गया था हुआ कुछ नहीं फिर दो दिन का समय माँगा जा रहा हम क्यों माने? दो दिन बाद लोग भूल जायेंगे इसलिए ऐसा बार बार किया जा रहा है l















Users Today : 4
Users Yesterday : 30