

रानीगंज : रानीगंज के शिशुबगान में पति ने अपनी पत्नी की हथौड़े से मारकर हत्या कर देने की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई l घटना दोपहर की बताई जा रही है l मालूम हो कि उनकी शादी को 12 साल हो गए हैं l लड़की के पिता का घर रानीगंज के बल्लबपुर में है। कहा जाता है कि चश्मे की दुकान में काम करने के दौरान दोनों में प्यार हो गया और शादी हो गई थी। मालूम हो कि घर में अक्सर पति-पत्नी में झगड़ा होता रहता था। आज नौबत यहां तक पहुंच गई है कि पति गुड्डु शर्मा अपनी पत्नी शिल्पी शर्मा की हथौड़े से पीटकर हत्या कर घर के अंदर बैठा है l

घटना की जानकारी मिलते ही रानीगंज थाने की बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से शिल्पी शर्मा का शव, हथौड़ा और उसके पति को बरामद किया l पुलिस ने गुडडू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया l उनकी पत्नी शिल्पी शर्मा को पोस्टमॉर्टम के लिए आसनसोल अस्पताल भेजा गया l घटना से इलाके में लोग अचंभित है l सभी को विश्वास नहिबो रहा ऐसे कैसे हो गया l















Users Today : 21
Users Yesterday : 30