दुर्गापुर : दुर्गापुर में नेशनल हाईवे पर गुरुवार सुबह 9:30 बजे ओल्ड कोड जंक्शन पर एक शराब से भरा ट्रक पलट गया l सूत्रों के मुताबिक, गाड़ी आसनसोल से दुर्गापुर की ओर आ रही थी l ओल्ड कोड जंक्शन पर वाहन ने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। घटना कि खबर पां कर मौक़े पर आबकारी विभाग और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पंहुची l क्रैन के सहारे ट्रक को उठाया गया और शराब से भारी पेटीयो को उठकर सुदेश किया गया तब जा कर अवागमन सुचारु हुआ l
















Users Today : 6
Users Yesterday : 30