
आसनसोल : महकमे के अत्यंत दुर्गम हिरापुर के श्यामडिही सन्ताल बस्ती में निर्धनता के शिकंजे में जकड़े परिवारों के पास पावन पर्वों पर अपने बच्चों के लिए नए वस्त्र खरीदने का सामर्थ्य नहीं है। इसी सामाजिक संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए Your Organization की ओर से इस वर्ष भी इस पिछड़े क्षेत्र के 50 बच्चों को BN Ghanty के नए वस्त्र भेंट किए गए।


प्रवासी बंगाली औद्योगिक हस्ती पुलक चक्रवर्ती ने, अपने नवजात पौत्री लाबण्य की दीर्घायु की मंगलकामना के उद्देश्य से, इस महान कार्य के संपूर्ण खर्च का प्रबंध किया है। उनका निवास अमेरिका के वर्जीनिया में है।
इस पुनीत अवसर को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए Your Organization के सभी सदस्यों ने कठोर परिश्रम किया। इस कार्यक्रम में डॉ. महादेव माजी, विश्वनाथ मित्र, सुजाता नाग, रूपा घोषाल, प्रसनजीत दास, सुजीत अतनु चक्रवर्ती, सीमा मित्र, अभिषेक ठाकुर, जयदीप दास आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित होकर आयोजन की शोभा बढ़ाई।















Users Today : 9
Users Yesterday : 37