आसनसोल : आसनसोल के प्रसिद्ध घांटी ज्वेल्स शो रूम में रथयात्रा के मौके पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन शिल्पांचल के प्रसिद्ध उद्योगपति कल्लोल मुखर्जी ने दीप जलाकर किया। इस मौके पर घाँटी क्लॉथ स्टोर के मालिक सुब्रतो उर्फ मिठू घाँटी एवं उनके पुत्र व घाँटी ज्वेल्स के प्रमुख सुभोजीत घाँटी ने पुष्प गुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद कल्लोल मुखर्जी ने घाँटी ज्वेल्स के गुणवत्ता की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक विश्वसनीय प्रतिष्ठान है।

सुभोजीत घाँटी इसे और बेहतर तरीके से चला रहे हैं और ग्राहक भी उनसे पूरी तरह से संतुष्ट हैं। वहीं इस मौके पर सुभोजीत घाँटी ने कार्यक्रम में आने के लिए कल्लोल मुखर्जी का आभार जताया















Users Today : 5
Users Yesterday : 37