
आसनसोल : जब तक राज्य में आलू की मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक दूसरे राज्यों में आलू का निर्यात नहीं किया जा सकता l मुख्यमंत्री के आदेश के तुरंत बाद कुल्टी थाने की चौरंगी थाने की पुलिस और कुल्टी ट्रैफिक गार्ड की पुलिस ने आलू लदे कई ट्रकों को डीबुडीही में रोक दिया जा रहा है l पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल में बंगाल झारखंड सीमा का चेक पोस्ट, पूर्वी बर्दवान से झारखंड की ओर आलू लदे कई ट्रकों को पुलिस ने रोक दिया है l और ट्रकों को इधर उधर खड़ा कर दिया जा रहा है l परिणामस्वरूप ट्रक चालक तीन दिनों से बंगाल झारखंड के पास खड़े हैं l ऐसे में ट्रक चालक परेशान है l उन्हें और ट्रांसपोर्ट मालिकों को कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा की क्या करें l















Users Today : 15
Users Yesterday : 37