
रानीगंज : इस्माइल मिया नाम के शख्स के घर के पिछवाड़े में भूस्खलन l इलाके में भय व्यप्त l रानीगंज के बसरा गांव के छुरीपाड़ा इलाके में भूस्खलन होने से पूरे इलाके के लोग दहशत में है l पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के बाद अचानक हुई इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है l स्थानीय क्षेत्रवासी और पंचायत प्रधान सहित सभी सदस्यों का दावा है कि जमीन के नीचे से कोयला निकालने के बाद क्षेत्र को रेत से नहीं भरने के कारण इस तरह की घटना हुई है l कोयला खदान के प्राचार्य संजय हेम्ब्रम ने कहा कि स्वीकृति के लिए रिपोर्ट किया गया है l















Users Today : 30
Users Yesterday : 37