
आसनसोल : बच्चा चोर की अफवाह से इस कदर लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है की अब आप आपने ही बच्चे के स्थान कंही जा रहें है तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है l कुछ ऐसा ही घटना आसनसोल बस स्टैंड के पास घाटी ज़ब रघुनाथपुर से आ रही बस में एक महिला एक छोटे बच्चें के साथ आ रही थी उसी बस में सवार एक युवक को किसी कारण उसपर सक हो गया l ललन नमक युवक ने उक्त महिला से ज़ब पूछताछ की तो महिला उचित जवाब नहीं दे पाई जिस कारण वंहा हंगामा हो गया l लोगों की भीड़ जुट गई किन्तु पुलिस की सतर्कता से बड़ी घटना होने से बच गया l पुलिस ने महिला को पूछताछ के लीये साउथ थाना ले गई तो पाता चला महिला आपने नतनी के साथ मोहिलशीला आ रही थी l घटना की ख़बर पां कर उनके परिजन और बच्चें की मां साउथ थाना पंहुची l जरुरी पूछताछ करने के बाद बच्चें को मां के हवाले किया गया और महिला को छोड़ दिया गया l इस घटना में वक़्तवरहते वंहा पुलिस पंहुच गई नहीं तो महिला के साथ कुछ भी हो सकता था l















Users Today : 3
Users Yesterday : 30