
आसनसोल : आसनसोल से कोलकाता जाने वाली एसबीएसटी ने 3 बाइक को मारी धक्का दो बाइक चूर एक का हल्का हुआ नुकसान l स्थनीय लोगों की माने तो आज 3 बजे के लगभग कोलकाता जाने वाली बस जुबली के करीब स्थित एसबीएसटी बस डिपो में ख़डी थी की अचानक चल पड़ी और डिपो का दरवाजा तोड़ते हुए सामने खड़े बाइको को धक्का मरते हुए आगे जाकर एक डिवाइडर से टककरा गई l शुक्र है की डिवाइडर से टककराई अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था l ताजुब टी इस बात का हो रहा की बस बिना ड्राइवर का ही चल रहा था l फिलहाल दोनों बाइक के कचुमर निकल गये है l लोगों का कहना है की शुक्र है की संडे के कारण इस वक़्त यँहा लोग नहीं थे, नहीं तो ना जाने कितने घायल होते l वंही एक गैरज मिस्त्री n3 कहा गाड़ी का स्टार्टिंग प्रॉब्लम था जिसे वें ठीक करने आये थे किन्तु आगे ही ये घटना हो गई l फिलहाल गाड़ी का ड्राइवर फरार हो गया मौक़े पर पुलिस पंहुची और उस बस को क्रैन के सहारे उठा कर ले गई l















Users Today : 6
Users Yesterday : 30