

दुर्गापुर : क्या दुर्गापुर बैराज से युवक ने लगाई है छलांग? ये सवाल लोगों के दिमाग़ में गूंज रहा है l दरअसल दुर्गापुर बैराज के पास एक स्कूटी ख़डी देख लोगों के ने अनुमान लगाया की झारखंड निवासी राहुल मोदी जो फिलहाल दुर्गापुर के करंग में रहता है ने दुर्गापुर बैराज सिंगल पर कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की है l बताया जाता है कि वह सुबह घर से स्कूटी लेकर निकला फिर दुर्गापुर बैराज पंहुचा और वंहा से छलांग लगा दी l बाद में बाराजोरा पुलिस और दुर्गापुर कोकोवेन पुलिस घटना स्थल पंहुची तो दुर्गापुर बैराज पर उसके परिवार के बारे में जानकारी मिली। परिवार के लोगों को जानकारी मिली तो वेलोग वंहा पंहुचे l बाद में बाराजोरा थाना की और से आपदा प्रबंधन विभाग को ख़बर दी गई मौक़े पर पंहुच कर विभाग के लोगों ने तल्लासी कार्य शुरू किया l मंगलवार के बाद बुधवार तक युवक का पता नहीं चल पाया है l















Users Today : 20
Users Yesterday : 30