

रानीगंज : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान के बढ़ लीग उत्सव में लौट तो रहें है लेकिन आरजीकर की झलक पूजा में दीखेगी और येसा देखा भी जाने लगा है l आज महल्या यानि नवरात्र के प्रथम दिन ही आसनसोल के रानीगंज के बल्लभपुर में देवी दुर्गा की शुरुआत पर वहां के लोगों ने मानव शृंखला कार्यक्रम का आयोजन किया l


उन्होंने कहा कि देवीपक्ष की शुरुआत में अर्जिकर हॉस्पिटल में युवा डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में त्वरित सुनवाई की मांग को लेकर यह मानव श्रृंखला कार्यक्रम आयोजित किया गया l उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि वे दुर्गा पूजा से खुश हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि युवा डॉक्टर को जल्द न्याय मिलेगा।















Users Today : 15
Users Yesterday : 37