दुर्गापुर : कहते है सावधानी हटी दुर्घटना घाटी l कुछ येसा ही दुर्गापुर के एक परिवार के साथ हुआ l मंगलवार दुर्गापुर में दुसाहसिक लूटपाट की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई l घर में ताला बंद कर दुर्गा पूजा घूमने गए परिवार जब पूजा मंडप में आनंद उठा रहें थे ठीक उसी समय उनके घर पर चोर हाथ कि सफाई दिखा रहें थे l इस घटना से उनपर पर टूटा पड़ा दुखों का पहाड़ l दुर्गापुर के कोकोवेन थाना अंतर्गत सागर भांगा जे ब्लॉक इलाके में अपराधियों ने घर में घुसकर अलमारी तोड़कर नगदी एवं गहने सहित करीब 5 लाख रुपए के सामान लूट लिए l सूचना पाकर पुलिस आई और छानबीन में जुट गई है l















Users Today : 5
Users Yesterday : 37